Thursday, 9 March 2017

डेली करंट अफेयर्स 09 मार्च


भारतीय स्टेट बैंक ने 7 मार्च 2017 को "वर्क फ्रॉम होम" (work from home) निति लागु की जिसके तहत आवश्कता पड़ने पर कर्मचारी अपने घर पे बैठ के कार्य कर सकते है !
    “वर्क फ्रॉम होम” नीति को उपयोगी बनाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक अलग तरह की मोबाइल कम्प्यूटिंग तकनीकों का प्रयोग करेगा जिससे दूरस्थ स्थानों से भी समस्त बैंकिंग संचालनों पर नियंत्रण रखना संभव होगा।
    इसके लिए विशेष मैनेजमेण्ट इन्फॉरमेशन सिस्टम (MIS) तथा सम्बन्धित डैशबोर्ड (Dashboard) का प्रयोग किया जायेगा।


           विश्वनाथ महादेश्वर मुंबई के नए मेयर चुने गये जो की शिव सेना के नेता हैI 
   मुम्बई महापालिका का संचालन करने वाली संस्था बृहनमुम्बई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (Brihanmumbai Municipal Corporation – BMC) के लिए चुनाव का आयोजन फरवरी 2017 के दौरान हुआ था। इसमें शिवसेना 84 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी जबकि भाजपा 82 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर थी।



      प्रमुख भारतीय वाहन कम्पनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 7 मार्च 2017 को अपनी पहली स्पोर्ट्स कार को 87वें जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में लाँच किया। जिसका नाम रेसमो (Racemo)रखा गया।
     इस कार से जुड़ी खास बात यह है कि इसे कम्पनी ने अपने हाल ही में शुरू किए गए “टेमो” (“Tamo”) नामक नए कम्पनी ब्राण्ड के तहत जारी किया है। “टेमो” को कम्पनी ने नई वाहन प्रौद्यौगिकियों को विकसित करने के लिए एक इन्क्यूबेशन सेण्टर (incubating centre) के रूप में विकसित किया गया है।
   टाटा मोटर्स का दावा है कि “रेसमो” देश की पहली “फिज़िटल” (‘phygital’) कार है जिसमें फिजिकल (भौतिक) तथा डिज़िटल दोनों दुनिया के गुणों का समावेश किया गया है। डिज़िटल गुणों में प्रमुख हैं तमाम कनेक्टेड कार विशेषताएं जैसे रिमोट मॉनिटरिंग, ओवर द एयर अपडेट्स, प्रिडिक्टिव मेनटीनेंस, आदि।




    ऑपो (Oppo) 7 मार्च 2017 को  भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) का नया प्रायोजक (Sponsor) घोषित किया गया।
   वर्ष 2013 से स्टार इण्डिया (Star India) भारतीय टीम की प्रायोजक थी। लेकिन उसने अपने करार को आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया था।

Tuesday, 7 March 2017

Reasoning New Pattern Questions for SBI PO


As we all know SBI PO is here and we are here to help you by providing daily night class quizzes on new pattern questions with different topics that will help you to go through this exam.
So, here we are with the Coding-Decoding.( New Pattern)
Directions (1-5): Study the information and answer the following questions:
In a certain code language
"fresh mind happy life " is coded as " H#14  M@17  K#33  U@17 "
"kashi city of temple" is  coded as " S#20  G@28  L@21  O@25"
"Sarnath belongs to varanasi" is coded as"G#27  T#21  G@35  H@31"
"One airport in banaras " is coded as "M#20  I#21  R@23  Z#21 "

MONDAY, 6 MARCH 2017 Fillers Questions for SBI PO 2017



Directions(1-15): In these questions, sentences are given with blanks to be filled in with an appropriate word(s). Five alternatives are suggested for each question. Choose the correct alternative out of the five.


Q1. She did not tell __________ that she __________ attended the party.
(a) someone….have
(b) no one….has
(c) him….not
(d) anyone….had
(e) none….did
Q2. After carefully __________ the situation, the farmer sympathised __________ the mule.  
(a) scrutinizing….on
(b) assessing….with
(c) observing….through
(d) fighting….by
(e) ignoring….for